पटना: भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने रविवार को सिनेमा को एजुकेशन से जोड़ने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए बिहार में मिनी थियेटर ‘जादूज @ निरहुआ’ को लांच किया। पटना के होटल रिपब्लिक में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि जादू मिनी थियेटर के जरिये न केवल सिनेमा के क्षेत्र में नयी क्रांति आयेगी, बल्कि इसके जरिये शिक्षा को भी जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि ‘जादूज @ निरहुआ’ मिनी थियेटर के निर्माण को मनोरंजन के साथ ही शिक्षा के उद्देश्य से जोड़ा गया है, इसलिए हमने ‘मिशन 500 : हर तहसील में एक सिनेमा’ का संकल्प लिया है।
बिहार में किया मिनी थियेटर ‘जादूज @ निरहुआ’ लांच
निरहुआ ने कहा ”बिहार की आबादी तकरीबन 09 करोड़ है, लेकिन यहां केवल 100 थियेटर हीं हैं। जबकि अकेले आंध्रप्रदेश की जनसंख्या 05 करोड़ है पर वहां लगभग दो हजार से अधिक थियेटर हैं। इसलिए हमने सोचा है कि हम हर तहसील में एक मिनी थियेटर का शुभारंभ करेंगे, जहां भोजपुरी, हिंदी और हॉलीवुड सिनेमा के साथ कबड्डी जैसे अन्य गेम्स की भी स्क्रीनिंग होगी। इसके अलावा थिएटर के माध्यम से सुबह 7 से 10 बजे तक युवाओं को आईआईटी और आईआईएम से जुड़ी शिक्षा भी दी जाएगी।
निरहुआ ने आगे बताया कि सिनेमा सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं है बल्कि लोगों के बीच संदेश देने का भी काम करता है। गांव के दूरदराज इलाकों में सिनेमा थियेटर नहीं होने की वजह से महिलाएं सिनेमा देखने से वंचित रह जाती थी। लेकिन अब तहसील में मिनी थियेटर खोले जाने से उन्हें सिनेमा देखने का मौका मिलेगा। साथ ही सिनेमा से लोगों में राष्ट्रीयता की भावना उत्पन्ना होती है। यही नहीं, कुछ शोज तो महिलाओं के लिए फ्री ऑफ कॉस्ट भी होंगी।
रिपोर्ट- माधुरी शुक्ला