पटना: इस हफ्ते भोजपुरी सिनेमा के स्टार्स कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में तड़का लगाएंगे। शो में आम्रपाली दूबे, दिनेश लाल यादव निरहुआ, काजल राघवानी और पवन सिंह नजर आने वाले हैं। जिसका एक प्रोमो वीडियो दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। वीडियो पर लगातार कमेंट्स भी आ रहे हैं।
इस प्रोमो में कपिल शर्मा भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह से उनके फेमस सॉन्ग ‘लॉलीपॉप लागेलू’ के बारे में बात करते हैं और इसके बाद जमकर जबरदस्त माहौल बनता है। यही नहीं, कपिल शर्मा पवन सिंह के सुपरहिट सॉन्ग का अंग्रेजी वर्जन भी गाकर सुनाते हैं। जिसे सुनकर सब हंसने लगते हैं।
इसके साथ ही कपिल शर्मा भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे से भी मजेदार सवाल पूछते हैं। वह पूछते हैं कि आपने निरहुआ के साथ 25 फिल्में कीं। इस पर आम्रपाली जवाब देती हैं, नहीं 32। इस पर कपिल जवाब देते हैं कि आप भोजपुरी इंडस्ट्री में आई हैं या निरहुआ इंडस्ट्री में। यह सुनकर निरहुआ समेत वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगते हैं।
बता दें कि इन दिनों निरहुआ का गाना ‘क्रेजी मुझको कर देती है’ खूब धूम मचाए हुए है। इस वीडियो में आम्रपाली दूबे नजर आ रही हैं। वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं।
हाल ही में दिनेशलाल यादव निरहुआ की फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। जिसमें निरहुआ सफेद ड्रेस में पिस्तौल लिए हुए खामोश बैठे दिख रहे हैं। फिल्म के इस फर्स्ट लुक की काफी सराहना की जा रही है।
हमारा बिहार टीम