पटना
बिहारी कुछ भी कर सकते हैं। अब KBC को ही देख लीजिए। KBC-9 में जब से बिहार में सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार गए हैं। उसकी TRP आसमान छू रही है। KBC-9 ने कई बड़े शोज को पछाड़ कर TRP रेटिंग में टॉप पर जगह बना लिया है। इस शो को लेकर हाल में ही आए अपडेट में बताया गया कि सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार के एपिसोड ने TRP के मामले में एक नया आयाम स्थापित किया है। इस एपिसोड ने पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
ट्वीटर पर BACHCHAN WORLD की तरफ से एक पोस्ट जारी किया गया जिसमें बार्क की रेटिंग को बताया गया था। साथ ही ये भी बताया था कि 36वें वीक में KBC-9 ने टॉप में जगह बना ली है। इसके लिए अमिताभ बच्चन को बधाई। अमिताभ बच्चन ने भी इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा। ओह! मुझे इस बारे में जानकारी नहीं थीं। शुक्रिया वर्ल्ड।’
आनंद कुमार का मैजिक
इस TRP में बात आनंद कुमार की ज्यादा हो रही है क्योंकि गरीब बच्चों को फ्री में IIT की पढ़ाई कराने वाले कुमार जब KBC-9 में पहुंचे तो ये शो खास बन गया। आनंद कुमार को इस शो के ‘नई चाह नई राह’ में बुलाया गया था। यह शो पिछले शुक्रवार को प्रसारित किया गया था। इस शो ने TRP में एक नया आयाम स्थापित कर दिया।
खबरों के मुताबिक 2 सितंबर को प्रसारित हुए इस एपिसोड को पूरी दुनिया में करीब 6,798,000 इंप्रैशंस मिले। इसक साथ ही इस एपिसोड ने TRP के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया और शो को नंबर-1 भी बना दिया। इस शो में आनंद कुमार ने 7 सवालों के जवाब दे कर 25 लाख जीते थे।
टीम बेबाक