पटना: भोजपुरी दर्शकों के लिए उनके स्टार हर मौके पर एक नए गाने के साथ तैयार रहते हैं अवसर चाहे होली का हो, नवरात्रि का हो, दिवाली का हो या फिर देश भाक्ति का। ऐसे में आज महाशिवरात्रि के मौके पर भोजपुरी दर्शकों के बीच खेसारी लाल यादव का गाना धमाल मचाने के लिए तैयार है।
महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की भाक्ति में अपने सुरों का रस घोलने के लिए खेसारी लाल यादव का महाशिवरात्रि स्पेशल गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। बता दें कि शिवरात्रि को और भी खास बनाने के लिए खेसारी लाल यादव ने यह गाना भोजपुरी दर्शकों के लिए यूट्यूब पर रिलीज किया है।
यह गाना यूट्यूब पर कर रहा है टॉप ट्रेंड
महाशिवरात्रि का यह गाना ‘भांग पीसला से होला दुर्गति बलम पर्वत पर’ भोजपुरी दर्शकों के बीच खुब धमाल मचा रहा है। शिवरात्रि के मौके पर खेसारी लाल का यह गाना यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में शिव भाक्ति के साथ-साथ शिव और पर्वती के बीच हल्की नोक-झोंक भी दिखाई गई है। जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
लोटस म्यूजिक इंडिया के बनैर तले बने इस महा शिवरात्रि स्पेशल सॉन्ग का संगीत शंकर सिंह ने दिया है। गाने के लिरिक्स पवन पांडे ने लिखे हैं।
रिपोर्ट- माधुरी शुक्ला