पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्री रानी चटर्जी को भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कहा जाता है। वह भोजपुरी की सबसे सीनियर एक्ट्रेस हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती और फिटनेस को देखकर कोई ये नहीं कह सकता है। इन दिनो वह दो फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। पहली फिल्म में वह पवन सिंह के साथ काफी अर्से बाद भोजपुरी फिल्म बॉस की शूटिंग कर रही हैं।
वहीं, रानी चटर्जी दूसरी फिल्म ‘लेडी सिंघम’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में उनके ओपॉजिट अभिनेता गौरव झा नजर आएंगे। रानी चटर्जी ने अब तक इस फिल्म के बनने की घोषणा से लेकर शूटिंग शुरू होने तक की सारी जानकारी अपने फैंस के साथ की है। हाल ही में रानी ने गौरव के साथ एक ऑन-सेट तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की।
ये तस्वीर भी लेडी सिंघम के सेट पर की है। इसमें वह गौरव झा के साथ खड़ी हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने भोजपुरी में लिखा, ”लेडी सिंघम में रोमांस के तड़का भी देखे के मिली। आपन हीरो के साथ फोटो कइसन बा?”
गौरव और रानी की रील जोड़ी को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और प्रशंसकों ने इंस्टाग्राम पर सकारात्मक कमेंट्स पोस्ट किए हैं।
रिपोर्ट- माधुरी शुक्ला