पटना: भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की बहुचर्चित फिल्म ‘बॉर्डर’ ने रिलीज होते ही पूरे देश में धमाल मचा दिया है। लगभग सभी थिएटरों में ये फिल्म हाउसफुल चल रही है। वहीं, इस फिल्म के लीड एक्टर ‘निरहुआ’ की हर तरफ तारीफ हो रही है। भोजपुरी फिल्म जगत से लेकर बॉलीवुड तक उन्हें और फिल्म में उनके काम को सराहा जा रहा है। इसकी खास वजह ये है कि निरहुआ ने इस फिल्म के जरिए भोजपुरी फिल्म को एक नए मुकाम पर पहुंचाया है।
‘बॉर्डर’ ने मचाया भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर तहलका
गौरतलब हो कि भोजपुरी फिल्मों और गानों पर जहां अश्लीलता का ठप्पा लगा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ निरहुआ अपनी फिल्मों से इस ठप्पे को दूर करना का पूरा प्रयास कर रहे हैं। यही वजह है कि उनकी इस फिल्म की हर तरफ सराहना हो रही है।
बातचीत के दौरान निरहुआ ने बताया कि वह भोजपुरी फिल्मों से अश्लीलता शब्द को हमेशा के लिए हटाना चाहते हैं और उनकी फिल्म ‘बॉर्डर’ इसी उद्देश्य के साथ बनाई गई है। बिहार में शायद ऐसा पहली बार हुआ होगा जब निरहुआ की फिल्म ‘बॉर्डर’ को 12 साल से भी कम उम्र के बच्चों को भी यह फिल्म देखने की अनुमति मिल गई गई हो। देशभक्ति से लबरेज इस फिल्म को 3 बजट के साथ बनाया गया है। वैसे देशभर में इसके दमदार प्रदर्शन को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में भी सफल साबित होगी।
भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक सभी ने की तारीफ
वहीं, इस फिल्म को लेकर भोजपुरी फिल्म जगत के सुपरस्टार रवि किशन, पवन सिंह, एक्ट्रेस पुनम पांडे, अक्षरा सिंह और भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे सहित बॉलीवुड के कई दिग्गत सितारे भी निरहुआ का साथ देते हुए नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, रितेश देशमुख, आशुतोष राणा, राजपाल यादव और फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने भी ‘भारत माता की जय’ बोलते हुए अपना-अपना वीडियो बनाकर निरहुआ को उनकी फिल्म ‘बॉर्डर’ के लिए बधाई दी है।
इस फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। ट्रेलर में काफी दमदार डायलॉग सुनाई दे रहे हैं। एक फौजी के किरदार में निरहुआ काफी जंच रहे हैं। एक्ट्रेस आम्रपाली इस फिल्म में नगमा के किरदार में नजर आएंगी, जो सबकुछ छोड़कर निरहुआ के पास आ जाती हैं। फिल्म में एक्शन और देशभक्ति का जबरदस्त डोज देखने को मिलेगा। बता दें दिनेशलाल यादव की इस फिल्म के लिए खेसारीलाल यादव ने अपनी आवाज दी है।
निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के के बैनर तले बनी ‘बॉर्डर; भव्यता और बजट के हिसाब से अब तक की सबसे बड़ी भोजपुरी फिल्म मानी जा रही है। लेखक-निर्देशक संतोष मिश्रा ने एक-एक सीन पर काफी मेहनत की है।
गौरतलब है कि फिल्म ‘बॉर्डर’ के कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव व प्रोडक्शन कंट्रोलर हैं राजेश भगत और प्रचारक हैं रंजन सिन्हा और उदय भगत। फिल्म में जुबली स्टार निरहुआ, यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे सहित भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकारों शामिल हैं।
हमारा बिहार टीम