Patna: पटना में अब करोना को लेकर अब पोस्टरबाजी शुरू हो गई। पटना के इनकम टैक्स, डाक बंगला सहित बेली रोड के अन्य जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं। लेकिन इस बार पोस्टर में निवेदक बिहार की आम जनता को बताया गया है।
पोस्टर में लिखा गया है कि कोरोना भगाने के लिए बिहार में भी चुनाव हों। थके और हारे हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार और करोना संभल नहीं रहा है। बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था मरणासन्न स्थिति में आईसीयू में भर्ती है। इसलिए कोरोना के साथ बेरोजगारी भगाने के लिए बिहार में तुरंत चुनाव कराए जाने चाहिए।
तो वहीं पोस्टर को लेकर विपक्ष ने तंज कसते हुए कहा है कि बिहार में करोना चरम सीमा पर है, लेकिन नीतिश कुमार निर्णय लेने में असमर्थ दिख रहे हैं तो वहीं बिहार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय राज्य की जनता को छोड़ अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार करने गए। इससे दुर्भाग्यपूर्ण क्या बात हो सकती है।
तो वहीं जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि बिहार सरकार ने जिस तरह से करोना को लेकर बेहद ही सकारात्मक और गंभीर कदम उठाए हैं। इस पर लोगों को राजनीति नहीं करनी चाहिए। सरकार ने अक्सर लोगों के हित में काम किया, उनकी सुरक्षा, रक्षा,सरकार का प्रथम दायित्व है, जिसे सरकार तन मन से पूरा करने में जुटी है। जेडीयू के प्रवक्ता ने इस पर आलोचना करते हुए कहा कि जिस असामाजिक तत्वों ने इस तरह के कारनामे को अंजाम दिया है, वह कही से उचित नहीं है।
हमारा बिहार टीम