Patna: स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत पढ़ाई के लिए विद्यार्थी बेहिचक लोन ले सकते हैं। ये सुविधा उन छात्रों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होगी जो झांसे में फंसकर बिना मान्यता वाले कॉलेजों में एडमिशन ले लेते थे और उनकी फीस भी बर्बाद हो जाती थी।
इसके तहत देश के 2902 और बिहार के 528 शैक्षणिक संस्थानों में स्टूडेंट लोन ले सकते हैं। इन सभी विधि मान्य शैक्षणिक संस्थानों की सूची ऑनलाइन पब्लिक डोमेन में डाल दी है, ताकि विद्यार्थी किसी अपात्र कॉलेज में एडमिशन लेने से बच जायें।
दरअसल, अपात्र कॉलेजों में पढ़ाई के लिए लोन की सुविधा नहीं दी जा रही है। अभी तक देखा गया था कि कई विद्यार्थी कॉलेजों के झांसे में फंसकर एडमिशन ले लिया करते थे, जबकि ऐसे कॉलेजों को मान्यता नहीं होती थी। ऐसे में विद्यार्थी अपनी फीस तो गंवाते ही थे, साथ में लोन से भी वंचित हो जाते थे।
इन सभी परेशानियों से विद्यार्थियों को बचाने के लिए विधि मान्य शैक्षणिक संस्थानों का स्टेटस ऑनलाइन सार्वजनिक कर दिया गया है। हालांकि, इससे पहले भी वेबसाइट पर कॉलेज दर्ज थे, लेकिन उसे देखने की प्रक्रिया बेहद जटिल थी। विधि मान्य शैक्षणिक संस्थाओं की सूची जिलेवार डाली गयी है। इससे विद्यार्थियों को कॉलेज चयन करने में आसानी होगी।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के प्रदेश प्रभारी अरविंद सिन्हा ने बताया कि शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय एवं राज्य तकनीकी शिक्षा परिषद ने अपने विधि मान्यता प्राप्त कॉलेजों की सूची हमें उपलब्ध करा दी है। इसके अलावा दूसरे राज्यों की सूची भी मिली है। इसके आधार पर विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन डाली गयी है। यह बच्चों के हक में है।
हमारा बिहार टीम