Patna: बिहार के शीतकालीन विधानसभा सत्र में जनता के मुद्दों से ज्यादा गाली गलौज पर चर्चा हो रही है।इसी मुद्दे पर पोलिटिकल ड्रामा हो रहा है और सदन परिसर में हर रोज़ नया पोलिटिकल स्टंट दिख रहा है।
बिहार विधानसभा परिसर में गाली गलौज के बाद अब दोस्ती को लेकर विधायकों के बीच हुआ ड्रामा। मंगलवार को भाजपा के विधायक संजय सरावगी और राजद के विधायक भाई बिरेन्द्र के बीच जम कर गाली गलौज हुई। जिन शब्दों का इस्तेमाल आम दिनचर्या में कोई नहीं करता उन शब्दों का इस्तेमाल माननीय विधानसभा परिसर में करते दिखे।
बात यहां खत्म नहीं हुई, बुधवार को राजद विधायक भाई बिरेन्द्र और भाजपा विधायक संजय सरावगी फिर एक ही वक़्त पर विधानसभा परिसर में पहुंचे और आज राजद विधायक भाई बिरेन्द्र ने भाजपा विधायक संजय सरावगी के तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया। मगर नहीं बनी बात, संजय सरावगी नाराज़, विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की गई है।
सदन के अंदर उठा मामला
मंगलवार को राजद विधायक भाई बिरेन्द्र ने भाजपा विधायक संजय सरावगी के साथ गाली गलौज की थी। भाजपा अब इसे मुद्दा बना राजद और उन विधायक से माफी के साथ उक्त विधायक पर कारवाई की मांग कर रही है। मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष ने कार्य मंत्रणा की बैठक बुलाई। जहां भाजपा के तेवर तल्ख हैं वहीं राजद मामले को तूल नहीं देना चाह रही है।
इस पूरे मसले पर दूसरे दल अब नैतिकता की दुहाई दे रहे हैं। वहीं कांग्रेस इस मामले में नहीं पड़ रही है और वो दोनों को संयमित रहने का पाठ पढ़ाती नजर आई। वहीं, ये मामले अब तूल पकड़ रखा है और उम्मीद है बैठक लोकतांत्रिक मर्यादा को बचाने में अहम भूमिका निभाएगी।
हमारा बिहार टीम