पटना: साल 2018 भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए में कई मामलों में शानदार रहा है। इस दौरान भोजपुरी इंडस्ट्री ने कहानी से लेकर अपनी तकनीक तक को खूब संवारा और संभाला है और अपने एक्टिंग से दर्शकों को साबित कर दिखाया है कि भोजपुरी फिल्मों की पहचान अब अश्लीलता नहीं है।
इस साल वांटेड और लोहा पहलवान रहीं इनकी हिट फिल्में
बात करें उन फिल्मों कि जिसने स्टार्स को बॉक्स ऑफिस ने सर आंखों पर बिठाया, तो इस लिस्ट में जो पहला नाम आता है, वो है पवन सिंह का। पवन सिंह के बाद खेसारी लाल यादव की फिल्मों का नंबर आता है, जिन्होंने दर्शकों को अलग अंदाज में इंटरटेन किया है। उसके बाद नाम आता है दिनेश लाल यादव का, इनकी फिल्मों को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया।
वैसे तो साल 2018 में पवन सिंह की ज्यादा फिल्में नहीं आईं, लेकिन उनकी फिल्म वांटेड और लोहा पहलवान को दर्शकों ने खूब सराहा। इस बीच पवन सिंह की शादी भी सुर्खियों में रही। पवन सिंह फिलहाल कई बड़े प्रोजेक्टस पर काम कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि साल 2019 में उनकी कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचायेंगी।
कुल मिलाकर देखा जाये तो 2018 भोजपुरी सिनेमा में बदलाव के साल के तौर पर देखा जायेगा। इन सब के अलावा मेगा स्टार रवि किशन, यश कुमार, अरविंद अकेला कल्लू, प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्मों को भी दर्शकों ने सराहा।
अगर बात करें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जुबली स्टार दिनेशलाल यादव उर्फ निरहुआ की तो उनकी फिल्म बॉर्डर इस साल की सबसे बड़ी हिट रही। ये फिल्म उनके होम प्रोडक्शन में बनी थी, जिसे दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पांस मिला और फिल्म ने जबरदस्त कमाई भी की।
रिपोर्ट- माधुरी शुक्ला