Patna: पटना में बढ़ते अपराध को लेकर अब पुलिस कप्तान ने सभी थानेदारों को फरमान जारी किया है कि हर बुधवार को थानेदार इलाके की पब्लिक ले साथ मीटिंग करेंगे ताकि पब्लिक से कनेक्टीविटी ज्यादा रहे।
पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने अगले महीने की रणनीति तैयार की है एक नया कवायद शुरू किये हैं। हर बुधवार को थाना प्रभारी की अध्यक्षता में बैठक होगी। व्यवसाइयों के साथ पेट्रोल होगी। पंप बैंकर्स अपार्टमेंट, लॉज ऑनर्स, हॉस्टल ऑनर्स बैठक में आएंगे।
ये कवायद इस लिए किए जा रहे है ताकि पुलिस और उनलोगों का हमारे साथ समन्वय बने इऔर इनपुट मिलता रहे। क्राइम को कम करने के लिए नया रणनीति बनाई गई है और सरस्वती पूजा को लेकर अभी से तैयारी चल रही है। जो भी पूजा समिति हो या पीरबहोर से लेकर चौक तक जो घाट हैं, सभी जगहों से असामाजिक तत्वों पर नजर रखा जाएगा।
ऐसे में 6 से 9 बजे तक नजर रखेंगे। साथ ही बाजार और पार्क मैदान पर भी नजर रखी जायेगी। ऊपेन्द्र शर्मा ने कहा कि 26 जनवरी को लेकर तैयारी चल रही। इसके चलते अस्थाई थाना भी खोला गया है। वहीं शराबबंदी को लेकर भी तमाम थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया है। होम डिलीवरी को लेकर भी नजर रखी जा रही है।
हमारा बिहार टीम