पटना: आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज शुरू हो गई। अगले एक दिन बाद यानी 10 दिसंबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक और खुला अधिवेशन होगा। राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नये राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में लालू प्रसाद के नाम की घोषणा की जाएगी।
बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर की गई चर्चा
राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दूसरे प्रदेशों से पार्टी प्रतिनिधि आने लगे हैं। अब तक केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के प्रतिनिधि पटना पहुंच चुके हैं। आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने किया। बैठक में राष्ट्रीय परिषद की बैठक और खुले अधिवेशन में प्रस्तुत किये जाने वाले विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
क्या दिखेगी एकजुटता
आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर कयासों का बाजार भी गरम है। इस बैठक में देखने वाली बात होगी क्या लालू फैमिली में एकजुटता दिखती है। मीसा और तेजप्रताप की पार्टी से नाराजगी किसी से छिपी नहीं है। अब देखना होगा कि इस बैठक में क्या सारे गिले शिकवे दूर हो पाते हैं या नहीं?
हमारा बिहार टीम