पटना
पिछले कई दिनों से सपना चौधरी का नाम हर किसी के जुबान है पर है, लेकिन सपना चौधरी के जुबान पर अब बिहार की भोजपुरी भाषा चढ़ने जा रही है। हरियाणवी गाने से फेम में आई सपना चौधरी अब अपनी धाक भोजपुरी जगह में जमाने जा रही है। इसलिए वो अब भोजपुरी सीख रही है।
बिहार समेत दुनिया के कई देशो में बोली जाने वाली भोजपुरी भाषा की मिठास का जादू हरियाणा की मशहूर डांसर और रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ फेम सपना चौधरी पर भी चल गया है। सपना चौधरी भोजपुरी भाषा के प्रति आकर्षित हो कर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पटना पहुंची थीं।
एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहली बार पटना पहुंची सपना चौधरी ने कहा, ‘भोजपुरी भाषा में काफी मीठी है। हालांकि मुझे भोजपुरी नहीं आती है, लेकिन मैं सीख रही हूं। भोजपुरी सीखने में मुझे काफी मजा भी आ रहा है।’ हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। पहले बिग बॉस फिर बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर्स के बाद हाल ही में फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ का उनका गाना ‘हट जा ताऊ’ लोगों की जुबां पर चढ़ चुका है।
आपको बता दें कि सपना चौधरी पिछले साल से सुर्खियों में है। एक तरफ जहां वो अपने गानों की वजह से लोगों के दिलों पर राज की वहीं दूसरी तरफ सुसाइड को लेकर वो काफी सुर्खियों में रही। फिर नाम इतना बड़ा हो गया है वो कलर्स टीवी पर आने वाला प्रमुख शो बिग बॉस के लिए चुनी गई। जिसके बाद सपाना चौधरी ने बॉलीवुड का गानों में अपना धमाकेदार एंट्री की।
अब देखने होगा कि सपना चौधरी भोजपुरी भाषा में किताना सफल हो पाती है, क्योंकि नाम के आगे भाषा की समझ भी बहुत जरूरी होता है।
हमारा बिहार टीम