पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के भाई तेज प्रताप यादव मंगलवार की रात से बोध गया में अपने होटल के कमरे से गायब हैं। यह उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के लिए दायर करने के कुछ दिन बाद हुआ है।
तेज प्रताप झारखंड में लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद रांची से बिहार की राजधानी पटना जा रहे थे, उन्होंने रात में बोध गया में रुकने का फैसला किया। लेकिन बाद में तेज प्रताप सुरक्षा गार्ड से बचते हुए होटल के पीछे वाले रास्ते से फोन पर बात करते हुए कमरे से बाहर निकल गए।
तलाक वापस लेने से तेज प्रताप ने किया इंकार
बताया जा रहा है कि वो अपने कार से उत्तर प्रदेश के वृंदावन की ओर चले गए हैं। रिपोर्टों के मुताबिक, जब पिता पुत्र में बात हो रही थी तो तेज प्रताप ने तलाक वापस लेने के फैसले से इंकार कर दिया। जिसके बाद ये सब सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना हो गए।
बता दें कि ऐश्वर्या राय बिहार के आरजेडी नेता चंद्रिका राय की बेटी है। दोनों ने इस साल 12 मई को शादी की थी। ऐश्वर्या राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोग राय की पोती है। तेज प्रताप ने पहले कहा था कि यह सच है कि मैंने एक याचिका दायर की है। घुट-घुट कर जीने से कोई फायदा नहीं है।
तेज प्रताप के वकील यशवंत कुमार शर्मा ने कहा, “वे साथ नहीं जा सके। तेज प्रताप यादव की तरफ से हिंदू विवाह अधिनियम के तहत आवेदन किया गया था। मैं इस समय और कुछ नहीं कह सकता।” बताया ये भी जा रहा है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही ये खबरें आने लगी थी कि ऐश्वर्या राय, बिहार के छपरा से आरजेडी टिकट पर 201 9 के लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
हमारा बिहार टीम