हाजीपुर: मॉब लिंचिंग की लगातार वारदातों ने एक बात तो साफ़ कर दिया है कि नासमझी और अफवाह ने लोगों को हिंसक बना दिया है लेकिन अफवाह के इस दौर में भीड़ किस कदर अंधी हो चुकी है इसकी एक तस्वीर देखने को मिली बिहार के हाजीपुर में। एक शख्स को अपराधिओं ने लूट के दौरान गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल शख्स लहूलुहान सड़क किनारे तड़प रहा था लेकिन आसपास के लोगों ने बजाय घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने और इलाज कराने के उसे ही चोर समझ बेरहमी से पीटा। हैरत ये है कि बुरी तरह से घायल शख्स लगातार लड़खड़ाती जुबान से अपना सही -सही नाम पता बताता रहा, लेकिन मौके पर लोग उसे बेरहमी से पीटते रहे।
लूट के शिकार घायल युवक को ग्रामीणों ने समझा चोर
वैशाली के शंकरपुर का रहने वाला मो. सादाब पटना में कोचिंग चलाता था, रविवार देर शाम पटना से शंकरपुर घर लौटने के दौरान अपराधियों ने कार में लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट किया और घायल सादाब को भोजपट्टी के निकट सड़क किनारे फेंक भाग निकले। इसके बाद लूटेरों की पिटाई से बुरी तरह घायल और लहूलुहान सादाब को ग्रामीणों ने चोर समझ पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने लगे। लूटेरों की पिटाई से घायल सादाब की हालात ऐसी थी कि वो कुछ बता पाने में असमर्थ दिख रहा था, जबकि ग्रामीण पता ठिकाना पूछने के लिए लगातार उसे पीटते रहे।
लूटेरों की पिटाई से लहूलुहान टीचर सादाब लगातार लड़खड़ाती आवाज में नाम पता बताता रहा। लेकिन भीड़ सुनने का नाम नहीं ले रही थी और लगातार घायल शख्स की पिटाई करती रही। घटना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सख्स को अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों को सुचना दी गई जिसके बाद घायल सादाब को पटना के एक निजी अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है।
टीम हमारा बिहार
Leave a Reply